बयान दर्ज करने में देरी पर एएसआई सस्पेंड
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में ऊर्जा मंत्री ने सुनीं समस्याएं
विज बोले- जनसमस्याओं के समाधान में देरी न करें अधिकारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पीड़िता के बयान दर्ज करने में देरी करने पर एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिये। इसी मामले में एडीसी की अगुवाई में एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिये। साथ ही धोखाधड़ी के एक केस को करनाल स्थानांतरित कर वहां जांच के उपरांत रद्द किए जाने के मामले की जांच पंचकूला पुलिस कमिश्नर से करवाये जाने के आदेश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 17 मामले रखे गए, जिसमें 10 पुरानी व 7 नई शिकायतें आईं।
मंत्री विज को दी शिकायत में एक दंपति ने कहा कि उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। मंत्री ने सुनवाई के दौरान पूछताछ की, जिसमें पीड़िता के अस्पताल से ब्यान दर्ज करने में देरी मिलने पर मंत्री विज ने जांच अधिकारी पूंडरी थाना में कार्यरत एएसआई को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कमेटी में डीएसपी व एक गैर सरकारी सदस्य शक्ति सौदा को शामिल गया है। अगली शिकायत में ऋषि नगर निवासी नीतू मौण ने 2020 में अपने भाई की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी न होने बारे शिकायत की थी। पिछली बैठक में मंत्री ने मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने के आदेश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने इस संबंध में पत्राचार कर दिया। मंत्री ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया इस मामले को जल्द सीबीआई को ट्रांसफर करने के लिए वे डीजीपी तथा मुख्य सचिव से बात करेंगे। कैथल निवासी संध्या की परिवार पहचान पत्र में किसी अन्य महिला का नाम जोड़े जाने संबंधी थी। मंत्री के आदेश पर पुलिस ने संबंधित सीएससी संचालक तथा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, प्रवीण प्रजापति, शक्ति सौदा, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन यशपाल प्रजापति, डीसी अपराजिता, एसपी उपासना, एडीसी सुरेश राविश मौजूद रहे।
कांगथली के सरपंच व अन्य ने उनके क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही डेयरी में नकली दूध, पनीर व अन्य पदार्थ तैयार करने पर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मंत्री अनिल विज को बताया कि डेयरी को सील कर गया है और संबंधित का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवा दिए गए हैं। मंत्री ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिए कि इस बात का पता लगाया जाए कि इस डेयरी का माल कहां कहां जाता था। इसके अलावा उन्होंने डीसी को भी आदेश दिए कि एक टीम बनाकर इसकी जांच करवाएं।
गीता भवन मंदिर में किया गया मंत्री अनिल विज का अभिनंदन
गीता भवन मंदिर सभा द्वारा मंंत्री अनिल विज का शुक्रवार को गीता भवन मंदिर में अभिनंदन किया गया। समारोह में विज के पहुंचने पर सभा के प्रधान व हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मंत्री विज के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, मुनीष कठवाड़ भी मौजूद रहे। यहां गीता भवन मंदिर में मंत्री विज का स्वागत करते हुए कैलाश भगत ने कहा कि उनका और मंत्री अनिल विज का संबंध केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि वर्षों पुराना पारिवारिक संबंध है। मंत्री अनिल विज ने अपने संबोधन की शुरुआत कैलाश भगत के प्रति अपने स्नेहपूर्ण और पारिवारिक संबंधों को दोहराते हुए की। कार्यक्रम के समापन पर कैलाश भगत ने मंत्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

