Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘मां गंगे सावन जोत’ शोभायात्रा के मुख्य अतिथि होंगे अशोक मैहता

नारायणगढ़, 12 जुलाई (निस) देवनगरी हरिद्वार में 3 अगस्त को निकलने वाली ऐतिहासिक ‘मां गंगे सावन जोत’ शोभायात्रा में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेजिडेंट एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अशोक मैहता मुख्य अतिथि होंगे। नारायणढ़ में अशोक मैहता को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारायणगढ़, 12 जुलाई (निस)

Advertisement

देवनगरी हरिद्वार में 3 अगस्त को निकलने वाली ऐतिहासिक ‘मां गंगे सावन जोत’ शोभायात्रा में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेजिडेंट एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अशोक मैहता मुख्य अतिथि होंगे।

नारायणढ़ में अशोक मैहता को सम्मानित कर शोभायात्रा का न्योता देने पहुंचे श्री मां गंगे सावन जोत समिति, पानीपत के प्रधान सुभाष गुलाटी, महासचिव विपिन चावला और संयोजक सुरेश कामरा (भोला) ने बताया कि 3 अगस्त शाम 6 बजे यह शोभायात्रा हरिद्वार में सूखी नदी भूपतवाला के पास स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई हर की पौड़ी पर गंगा मैया की आरती के पश्चात् संपन्न होगी। अशोक मैहता ने बताया कि यह त्योहार पंजाबी समुदाय के बीच धार्मिक आस्था एवं एकता का प्रतीक है और पंजाबी समुदाय के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ाव का प्रतीक है। सावन जोत महोत्सव में सभी वर्ग के लोग मिलकर भाग लेते हैं, जो एकता और भाईचारे का संदेश देता है।

Advertisement
×