समाज समर्पण दिवस के रूप में मनाया अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन
भिवानी, 22 जून (हप्र) : अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिवस के अवसर पर आज भिवानी विधानसभा इकाई द्वारा नंदीशाला में हरा चारा खिलाकर व पौधारोपण कर ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पौधारोपण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश वैद्य ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस को ‘समाज समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
पौधारोपण कर मनाया अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन
जन्मदिवस की बधाई एवं उनके स्वस्थ व दीर्घायु की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व में आज अनेक युवा साथी राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके साथ कदमताल कर रहे हैं। उनकी प्रेरणास्वरूप आज सभी सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण कर राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लिया है।
'अशोक बुवानीवाला ने समाज के हर वर्ग के लिये काम किया'
उन्होंने कहा कि बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य समाज एकजुट होकर अपने राजनीतिक हकों के लिए आगे आया है। आज उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप विधानसभा, नगर निकायों व पंचायत चुनावों में वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका तन-मन-धन से साथ दें।
वैश्य समाज के कार्यों बारे अशोक बुवानीवाला ने किया मार्गदर्शन
इस मौके पर भिवानी विधानसभा अध्यक्ष सतीश वैद्य, महासचिव उमेश बंसल, कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, ललित मित्तल, इंद्र कुमार केडिया, उमाशंकर अग्रवाल, अखिल मित्तल, पवन मित्तल, मनीष तायल, आशीष मित्तल, रमन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।