ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

करहंस के आशादीप हाई स्कूल ने मेधावी छात्रों के सम्मान में निकाला रोड शो

समालखा, 19 मई (निस) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश में परचम लहराने वाले करहंस गांव के आशादीप आदर्श हाई स्कूल ने सोमवार को स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावी...
करहंस के आशादीप आदर्श हाई स्कूल के रोड शो मे खुली जीप पर खड़े मेधावी छात्र। -निस
Advertisement

समालखा, 19 मई (निस)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश में परचम लहराने वाले करहंस गांव के आशादीप आदर्श हाई स्कूल ने सोमवार को स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में गांव व शहर मे रोड शो निकाला। समालखा रेलवे-स्टेशन के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि आशादीप हाई स्कूल के बच्चों ने पुरानी परम्परा को दोहराते हुए इस वर्ष कक्षा दसवीं में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस सत्र में कुल 56 बच्चो नें परीक्षा दी, जिसमें एक साधारण किसान परिवार के छात्र अक्षित सहरावत ने 500 अंकों में से 496 अंक हासिल कर जिला पानीपत में प्रथम व प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इतना ही नही बोर्ड की टाप टेन सूची में आशादीप स्कूल करहंस के तीन छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया है। इसका श्रेय स्कूल स्टाफ व अविभावकों को जाता है। रोड शो में स्कूल के तीनों मेधावी छात्रों को खुली जीप में बैठा कर विद्यालय प्रांगण से गांव करहंस, मछरौली, झट्टीपुर, बिहोली, शहरमालपुर, गढ़ी छज्जू से होता हुआ समालखा पहुंचा। रोड शो के दौरान मिले अथाह प्रेम से अक्षित भावविभोर हो उठा। इस मौके पर प्रबन्धक विरेन्द्र सहरावत, प्रिंसिपल महेन्द्र कुमार, चेयरमैन महेन्द्र धीमान व स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement