आशा वर्कर्स ने किया सरकारी रवैये का विरोध
कैथल (हप्र) : आशा वर्कर्ज यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जडौला ने कहा कि हरियाणा सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा वर्कर्स को धमकी भरे पत्र भेज रही है। सरकार ऐसे...
कैथल (हप्र) :
आशा वर्कर्ज यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जडौला ने कहा कि हरियाणा सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा वर्कर्स को धमकी भरे पत्र भेज रही है। सरकार ऐसे बयान देकर और विभाग में काम करने वालों को धमका कर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केद्रों को खुली छूट दे रही है और सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे को बर्बाद कर रही है। सुषमा ने कहा कि अगर सरकार कन्या भ्रूण हत्या को रोकना चाहती है तो हरियाणा प्रदेश में तमाम अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे में शामिल करते हुए गर्भवती महिलाओं के जरूरत पड़ने पर फ्री अल्ट्रासाउंड करवाने की जिम्मेदारी उठाए। आशा वर्कर्स यूनियन सरकार के इस रवैये का कड़ा विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत बनाया जाए, तमाम अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सरकार अपने अधीन ले।

