असर सर्वे रिपोर्ट : मौलिक शिक्षा के मामले में अंबाला प्रदेश में तीसरे स्थान पर
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र/अम्बाला शहर, 14 जून : वर्ष 2025 की असर सर्वे की रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में सोनीपत और रेवाड़ी के बाद अम्बाला जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। यह भी तब हुआ है जब जिले के 478 प्राथमिक स्कूलों में से 200 प्राथमिक पाठशालाएं एकल अध्यापक विद्यालय है। निपुण हरियाणा मिशन के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर जिला के 124 अध्यापक उत्कृष्ट पााए गए जिनमें से आज 38 उत्कृष्ट अध्यापकों को मिला सम्मान मिला है।
असर सर्वे रिपोर्ट- कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना
जिला अंबाला में निपुण हरियाणा मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए आज खंड अम्बाला-1 के 21 तथा खंड अम्बाला-2 के 17 शिक्षकों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। खंड अम्बाला-1 का सम्मान समारोह पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर तथा खंड अम्बाला-2 का सम्मान समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार में आयोजित किया गया।
दरअसल अम्बाला जिला के सभी 478 प्राथमिक स्कूलों की मेगा मॉनिटरिंग के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अम्बाला कार्यालय द्वारा एक सर्वे कराया गया था जिसमें अध्यापकों की कार्यकुशलता को देखने के लिए 6 गतिविधियों का एक टूल बनाया गया था। इसमें प्रत्येक गतिविधि के लिए अधिकतम 10 अंकों का प्रावधान किया गया था। यानि सभी 6 गतिविधियों के लिए अधिकतम 60 अंकों का प्रावधान किया गया था।
असर सर्वे रिपोर्ट में शामिल थी ये गतिविधियां
इन गतिविधियों में अध्यापक द्वारा शिक्षक संदर्शिका, बच्चों की वर्क बुक व स्किल पास बुक, अल्प मूल्य वाले टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री), कक्षा कक्ष का प्रिंट रिच वातावरण और बच्चों का समग्र अधिगम विकास जैसी गतिविधियां शामिल की गयी थी।
यह सर्वे एबीआरसीए बीआरपीए मौलिक मुख्याध्यापक, पीजीटी, उच्च स्कूल मुख्याध्यापक, प्राचार्य, संकुल मुखिया और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाया गया था। इस मेगा मोनिटरिंग सर्वे में जिन अध्यापकों ने अधिकतम 60 अंकों में से कुल 48 या अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी 124 अध्यापकों को उत्कृष्ट अध्यापक मानते हुए सम्मानित करने की योजना बनाई गई है।
असर सर्वे रिपोर्ट : समारोह में ये भी थे शामिल
आज आयोजित सम्मान समारोह में जिला एफ एलएन समन्वयक मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अम्बाला-1 सतबीर सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी अम्बाला-2 मोनिका रानी, निपुण हरियाणा इकाई पंचकूला से उदयन, प्रिंसिपल रेखा पंवार, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से जिला शैक्षणिक समन्वयक कुमारी मारग्रेट तथा इसी संस्था के जिला प्रबंधक रविंदर कुमार उपस्थित थे।
खंड अम्बाला-1 के सम्मानित होने वाले 21 अध्यापक
रजनी शर्मा, मनीष, नीलम, सुमन, परमजीत, सोनिया, बबीता, रमिंदर, सुमन, सुनीता, उमेद सिंह, मंजुला, विजेंदर, नीरज वर्मा, श्वेता, सुदेश, कविता, पूनम, बलविंदर कौर, पूनम गुप्ता तथा सुनीता।
खंड अम्बाला-2 के सम्मानित होने वाले 17 अध्यापक
हिना, विजय, मंजू, रंजना, मंजीत कौर, जसपाल कौर, सुनीता, सुशील, संगीता, आशा किरण, रेखा, प्रदीप, रजनी, सरिता पूनम, परमजीत कौर तथा प्रमोद।
वर्ष 2025 की असर सर्वे की रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में 200 विद्यालयों में एकल अध्यापक होने के बावजूद जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। इसमें जिला के 124 बेहतरीन पाए गए अध्यापकों में से 38 को आज सम्मानित किया गया है। सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि अम्बाला जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक थोड़ी और अधिक मेहनत करें और ठान लें तो अगली असर सर्वे रिपोर्ट में मौलिक शिक्षा के मामले में अम्बाला जिला प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है।
-सुधीर कालड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अम्बाला
अम्बाला शहर में शनिवार को सम्मानित उत्कृष्ट अध्यापक डीईईओ सुधीर कालड़ा के साथ।-हप्र