वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच बनेगा एएसएपी : जगमग मटौर
कैथल, 24 मई (हप्र) आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगमग मटौर...
कैथल, 24 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी के विचार संगठन के लिए मार्गदर्शक हैं। हम सब मिलकर जनता की आवाज को मजबूती से बुलंद करेंगे और आम आदमी पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई एसोशिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) की भी आधिकारिक शुरुआत की गई। इस नई पहल पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए जगमग मटौर ने कहा कि एएसएपी छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा और वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच बनेगा। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एएसएपी एक ऐसा मंच बनेगा जो युवाओं को वैचारिक रूप से सशक्त करेगा।

