शाम ढलते ही नशेड़ियों के अड्डे में तब्दील हो जाती है फ्लाईओवर के नीचे सब्जी मंडी
समालखा पुराना बस अड्डा पर फ्लाईओवर के नीचे लगाई जा रही फल व सब्जी मंडी शाम होते ही नशेड़ियों के अड्डे मे तब्दील होना शुरू हो जाती है। सब्जी मंडी में रात 8 बजे से 11 बजे तक सब्जी विक्रेता अपनी रेहड़ियों के पास ही शराब पीना शुरू कर देते हैं तथा शराब पीने के बाद आपस में लड़ाई-झगड़े करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल जीटी रोड स्थित शराब की दुकान के बराबर वाली गली का है। यहां भी रात के समय लोग शराब पीने के बाद आपस में अभद्र गाली-गलौज करते हैं, जिससे गली से महिलाओं का निकलना दूभर हो जाता है। शहर वासियों ने नशेडियों का अड्डा बनती जा रही इस सब्जी मंडी को फ्लाईओवर से हटाकर नई अनाज मंडी मे शिफ्ट करके यहा वाहन पार्किंग बनाने की मांग की है।
पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी श्याम सुंदर बरेजा, पूर्व पार्षद सत्यप्रकाश गर्ग, पूर्व पार्षद सुरेश झंडा, पूर्व पार्षद सुभाष शर्मा, जोगिंदर खुराना व देवेन्द्र नेहरा ने फ्लाईओवर पुल के नीचे से बनी सब्जी मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट करके वाहन पार्किंग बनाए जाने की मांग की है।