पहलगाम हत्याकांड के विरोध में आर्य समाज का प्रदर्शन आज
आर्य समाज ने राष्ट्र की स्वतंत्रता और निर्माण में अहम योगदान दिया है। यह बात आर्य समाज प्रधान चंद्रकांत आर्य ने आर्य समाज नरवाना में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हैदराबाद सत्याग्रह, हिंदी आंदोलन और राष्ट्र विभाजन के समय भी समाज और राष्ट्र की सेवा की थी। वर्तमान में भी आर्य समाज ने बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों के साथ आंतरिक गद्दारों के प्रति समाज को जागृत एवं संगठित करने के लिए अनेकों अभियान चलाए हैं। पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में आज 28 अप्रैल को नरवाना में आर्य समाज द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। आर्य समाज राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए भारत सरकार से आह्वान करता है कि पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान के साथ बांग्लादेश से चटगांव और सिलहट को भी भारतीय भूभाग में मिलना चाहिए। देश के अंदर छुपे हुए सेक्युलरिस्ट गद्दारों को भी जड़ मूल से विनाश के लिए आम जनमानस को सरकार का साथ देना चाहिए।