मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिवाह गांव के सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने किया स्ट्रील लाइटों का उदघाटन

पानीपत के गांव सिवाह में सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने सोमवार को दोपहर बाद प्राइमरी स्कूल के पास लाइटों के कंट्रोल वाले स्थान पर नारियल तोड़कर गांव की फिरनी पर लगाई गई 83 स्ट्रील लाइटों का उद‍्घाटन किया। सरपंच रणदीप...
पानीपत के गांव सिवाह में सोमवार को फिरनी पर लगी स्ट्रीट लाइटों का उद‍्घाटन करते सरपंच रणदीप कादियान। -हप्र
Advertisement

पानीपत के गांव सिवाह में सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने सोमवार को दोपहर बाद प्राइमरी स्कूल के पास लाइटों के कंट्रोल वाले स्थान पर नारियल तोड़कर गांव की फिरनी पर लगाई गई 83 स्ट्रील लाइटों का उद‍्घाटन किया। सरपंच रणदीप कादियान ने कहा कि गांव की फिरनी पर ये 83 स्ट्रीट लाइटें लगने से ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी स्ट्रीट लाइटों पर टाइमर लगाया हुआ है, अंधेरा होने पर ये अपने आप ही जल जाती हैं और सुबह होने पर बंद हो जाती हैं। इससे इन लाइटों को जलाने व बंद करने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान नोडल अधिकारी मनमोहन वढेरा ने बताया कि इन स्ट्रीट लाइटों के चालू होने से ग्रामीणों को अब अंधेरा होने पर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच सिवाह एवं सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान आर्य रणदीप कादियान का नोडल अधिकारी मनमोहन वढेरा व ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मेंबर पंचायत प्रवीन शर्मा, सुनील कुमार पंच, चांद पंच, प्रदीप, सुभाष मास्टर व वेद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments