सिवाह गांव के सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने किया स्ट्रील लाइटों का उदघाटन
पानीपत के गांव सिवाह में सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने सोमवार को दोपहर बाद प्राइमरी स्कूल के पास लाइटों के कंट्रोल वाले स्थान पर नारियल तोड़कर गांव की फिरनी पर लगाई गई 83 स्ट्रील लाइटों का उद्घाटन किया। सरपंच रणदीप...
पानीपत के गांव सिवाह में सरपंच आर्य रणदीप कादियान ने सोमवार को दोपहर बाद प्राइमरी स्कूल के पास लाइटों के कंट्रोल वाले स्थान पर नारियल तोड़कर गांव की फिरनी पर लगाई गई 83 स्ट्रील लाइटों का उद्घाटन किया। सरपंच रणदीप कादियान ने कहा कि गांव की फिरनी पर ये 83 स्ट्रीट लाइटें लगने से ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी स्ट्रीट लाइटों पर टाइमर लगाया हुआ है, अंधेरा होने पर ये अपने आप ही जल जाती हैं और सुबह होने पर बंद हो जाती हैं। इससे इन लाइटों को जलाने व बंद करने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान नोडल अधिकारी मनमोहन वढेरा ने बताया कि इन स्ट्रीट लाइटों के चालू होने से ग्रामीणों को अब अंधेरा होने पर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच सिवाह एवं सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान आर्य रणदीप कादियान का नोडल अधिकारी मनमोहन वढेरा व ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मेंबर पंचायत प्रवीन शर्मा, सुनील कुमार पंच, चांद पंच, प्रदीप, सुभाष मास्टर व वेद आदि मौजूद रहे।