काव्य पाठ प्रतियोगिता में पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज ने मारी बाजी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विवेक चावला उपस्थित रहे। उनके साथ विभाग के सुपरवाइजर हरविंदर राणा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. दिनेश दधीचि, महावीर सिंह शास्त्री और डॉ. हरिओम सिंह फुलिया ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, द्वितीय और तृतीय स्थान श्री गणेश दास डीएवी एजुकेशन फॉर वूमेन कॉलेज करनाल को मिला। वहीं देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रोफेसरों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।