आर्य कॉलेज में अंतर्महाविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय मे हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा अंतर्महाविद्यालय स्तर पर हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कल काव्यपाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसी शृंखला में आज निबंध लेखन प्रतियोगिता कारवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों से लगभग 130 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह एवं सभी प्राध्यापकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद हर वर्ष हिंदी दिवस के उपल्क्षय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती है। 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य विद्यार्थियों की तार्किक एवं रचनात्मक समझ का विकास करना है, और विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा विद्यार्थी प्रतिदिन पुस्तकालय में जा कर समाचार पत्रों के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकें भी अवश्य पढें। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, प्रो. गोपाल मलिक, डॉ. शालिनी, प्रा. कविता मलिक आदि मौजूद रहें।