मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महाराजा अग्रसेन स्कूल में कला एवं शिल्प कार्यशाला

महाराजा अग्रसेन स्कूल में मंगलवार को बच्चों ने रंगीन पेपर से फूल तितलियां, पंखे और अन्य आकृतियां बनाना सीखा। विद्यालय की प्राचार्या अलका शर्मा तथा शिक्षिका रजनी बरेजा के नेतृत्व में आयोजित कला एवं शिल्प कार्यशाला में मेघराज राय ने...
समालखा के महाराजा अग्रसेन स्कूल में बच्चों को रंगीन पेपर से आकृति बनाना सिखाते मेघराज। -निस
Advertisement

महाराजा अग्रसेन स्कूल में मंगलवार को बच्चों ने रंगीन पेपर से फूल तितलियां, पंखे और अन्य आकृतियां बनाना सीखा। विद्यालय की प्राचार्या अलका शर्मा तथा शिक्षिका रजनी बरेजा के नेतृत्व में आयोजित कला एवं शिल्प कार्यशाला में मेघराज राय ने बच्चों को रंगीन पेपर से फूल आकृतियां बनाना सिखाया।

प्राचार्या अलका शर्मा ने कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता, टीमवर्क और सूक्ष्म कौशल का विकास करना है। इस प्रकार की कार्यशाला बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करता रहेगा। इस सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments