Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Artists of Tomorrow-सेमी फाइनल में 250 हुनरबाजों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

'Artists of Tomorrow' Dance Competition
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेती हुई छात्राएं। - हप्र।
Advertisement

भिवानी, 16 दिसंबर (हप्र): शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में भिवानी के युवाओं (Artists of Tomorrow)ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यहां के लोगों को गौरवांवित करने का काम किया है। इन सबसे अलग हटकर अब यहां के युवाओं को नृत्य जैसी विधा में भी आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा 29 दिसंबर को कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। जिसका सेमीफाइनल मुकाबला स्थानीय सांस्कृतिक सदन में हुआ, जिसमें करीब 250 बच्चों ने नृत्य की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अभिनेता नवीन कुमार ने बढ़ाया Artists of Tomorrow का  हौसला

इस प्रतियोगिता में बच्चों का हौसला बढ़ाने अवॉर्ड विनिंग फिल्म दादा लखमी के अभिनेता नवीन कुमार पहुंचे। उनके अलावा बैड ब्वॉयज भिवानी की अभिनेत्री नैना कौशिक भी रहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदू परमार प्रमुख समाज सेवी, राजीव शर्मा प्राचार्य थे। उनके अलावा केएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एसोसिएशन, सविता घनघस प्राचार्या, मदन तंवर प्राचार्य, राजेन्द्र तंवर, विनय सिंघल, नरेंद्र शर्मा रहे।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार शर्मा उर्फ मांगेराम भगत ने की। कार्यक्रम में मंच संचालन आशुतोष शर्मा व पवन कौशिक द्वारा किया गया।

पवन कौशिक ने किया आयोजन

प्रतियोगिता के आयोजक कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक थे। कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए थे। पहला वर्ग 4 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों के लिए तथा दूसरा वर्ग 14 वर्ष से अधिक की आयु के लिए बनाया गया।

29 दिसंबर को होगा Artists of Tomorrow का ग्रैंड फिनाले

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को भिवानी में ही होगा, जिसमें फिल्मी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिसके विजेता प्रतिभागियों को एक लाख रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Artists of Tomorrow- 250 हुनरबाज़ों ने दिखाया दम

कौशिक ने बताया कि सेमी फाइनल में 250 कलाकारों ने अपने हुनर को दिखाया। कार्यक्रम में भारत वर्ष के विभिन्न रंग देखने को मिले। खरक से आई कलाकार तन्नू ने बैली डांस से सबको नाचने पर मजबूर किया। सेमी फाइनल में जूनियर वर्ग से 39 और सीनियर वर्ग से 15 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक पवन कौशिक, अनिल शर्मा वत्स, घनश्याम शर्मा, राष्ट्रीय बाल कलाकार यशवी, सुदेश गर्ग, मुकेश वत्स, सोनिया कौशिक, डा. मनोज भारद्वाज, सारिका कोकडा, सोनिया, सुरुचि परमार, आशा रानी, पृथ्वी सिंह सैनी, संजय भिवानी, सुभाष फौजी, गायक अमित, चारु मेहता, अजय जांगड़ा, स्वीटी रहेजा, सरोज कौशिक, प्रदीप कुमार, शंकर लाल, राजकुमार गोयल, बबीता पंवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×