Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कला परिषद के कलाकारों ने सूरजकुंड मेले में मचाया धमाल

कुरुक्षेत्र, 21 फरवरी (हप्र) फरीदाबाद में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्पमेले में निरंतर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। जहां एक ओर पर्यटक देश-विदेश के विभिन्न शिल्पकारों के हस्तशिल्पों का अवलोकन करते हुए खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हरियाणवी कलाकार। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 21 फरवरी (हप्र)

फरीदाबाद में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्पमेले में निरंतर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। जहां एक ओर पर्यटक देश-विदेश के विभिन्न शिल्पकारों के हस्तशिल्पों का अवलोकन करते हुए खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक मंचों पर चल रही गतिविधियों का भी लुत्फ उठा रहे हैं।

Advertisement

हरियाणा कला परिषद मुख्यालय द्वारा भी अंतर्राष्टीय सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त सहयोग से पिछले 4 दिन तक लगातार हरियाणा के कलाकारों ने मिनी चौपाल पर अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। हरियाणा कला परिषद ओर से अनूप कुमार, सीमा अहरिया, दीपक कुमार और जोगिंद्र सिंह ने हरियाणवी नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को हरियाणवी रंग में रंगने का प्रयास किया। वहीं मंजू अरोड़ा, दिलावर कौशिक, इंद्र सिंह लाम्बा और दिलावर शर्मा की रागनियों ने भी कार्यकम में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा कत्थक नृत्य का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

डॉ. अमरजीत कौर, मिंटू देव सक्सेना, नयनिका घोष तथा शुभ्रा अरोड़ा आदि कलाकारों ने कत्थक की बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। इतना ही नहीं प्रत्येक दिन फोक बैंड शो ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सौरभ वर्मा, गगन हरियाणवी, राकेश भराणियां तथा संदीप सैनी जैसे कलाकारों ने अपनी मनमोहक आवाज में बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को ठूमके लगाने पर मजबूर कर दिया। एक मंच पर हरियाणा और मलेशिया तथा सिंगापुर के मेहमान कलाकारों ने जमकर लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलावा हास्य कलाकार डाॅ. राजीव शर्मा तथा संजीत कौशिक ने कार्यक्रमों के दौरान लोगों को अपनी हास्य चुटकियों से गुदगुदाया। हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रभारी धर्मपाल गुगलानी, विशाल चोपड़ा, राजेश कुमार व अनुज ने कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
×