‘सामण तीज महोत्सव’ में कलाकारों एवं छात्रों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग
हरियाली तीज का लोक पर्व एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में हर्ष, उल्लास, उत्साहपूर्वक मनाया गया। विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में तीज पर्व पर शानदार झूले झूलने की मस्ती तथा गीत-संगीत-नृत्य का समागम रहा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। मल्टीप्रपज हॉल में आयोजित महोत्सव में सीवन नगरपालिका चेयरपर्सन हेमलता सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में आदिवासी स्थिति के रूप में हिमानी गुप्ता लोक कलाकार ने शिरकत की, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सोनिया नैन एवं मुस्कान मलिक सोशल मीडिया पर्सनलिटी ने भाग लिया। इसके अलावा विशेष रूप से गांव जसवंती से सरपंच जसपाल कौर, नरड़ से राणु देवी, सेगा से सोनिया, जगदीशपुरा से सविता, सिसमोर से रानी देवी, ग्योंग से मनजीत कौर, सिरटा से गीता रानी, उझाना से रीना देवी, खुराना से कमलेश देवी आदि महिला सरपंचों ने अपनी गरिमामई उपस्थित दर्ज कराई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन हेमलता सैनी ने कहा कि भारत उत्सवों-त्योहारों का देश है। वीसी प्रो. डॉ शमीम अहमद ने विश्वविद्यालय के युवा एवं छात्र कल्याण विभाग एवं कार्यक्रम आयोजित टीम को इस कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई दी। सामण तीज महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ ऋषिका भारद्वाज एवं प्राध्यापिका मेघा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डीन डॉ. एकता चहल, स्वागत भाषण प्रो. रेखा गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में लोक गायक एवं संगीत निदेशक शिवम तथा उनकी टीम ने प्रस्तुति दी। डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो. आर के गुप्ता ने सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व तथा समाज-राष्ट्र में पर्व-त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डाला। आभार वक्तव्य डॉ रेणु बाला ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरमैन संदीप चहल, डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ बलराज ढांडा, कुल सचिव डॉ राजीव दहिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़ जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत, डॉ सुमन भुक्कल भी उपस्थित रहे।