न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में लगायी आर्ट एवं पेंटिंग वर्कशॉप
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढ़ैल में कोकुयो कैमलिन लिमिटेड के सौजन्य से एक रचनात्मक आर्ट एवं पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें नई कला तकनीकों से परिचित कराना...
Advertisement
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढ़ैल में कोकुयो कैमलिन लिमिटेड के सौजन्य से एक रचनात्मक आर्ट एवं पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें नई कला तकनीकों से परिचित कराना था। वर्कशॉप के दौरान बच्चों ने पेंटिंग की विभिन्न तकनीकें सीखीं तथा स्टेंसिल और एक्रेलिक रंगों की सहायता से टी-शर्ट एवं टेक्सटाइल प्रिंटिंग का लाइव प्रदर्शन देखा। विशेष आकर्षण यह रहा कि प्रत्येक विद्यार्थी ने स्वयं अपनी टी-शर्ट पर प्रिंटिंग कर एक यादगार अनुभव प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कोकुयो कैमलिन लिमिटेड की टीम से रोहित ठाकुर प्रमोशन मैनेजर, प्रशांत सोबती प्रमोशन एग्जीक्यूटिव तथा परविंदर गुप्ता सीनियर आर्ट टीचर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या तोशल गेरा ने कैमलिन टीम का आभार व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement