नीट में जेनिसिस के अर्श गांधी ने ऑल इंडिया 11वां रैंक किया हासिल
करनाल/कैथल, 14 जून (हप्र) अर्श गांधी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम घोषित होने से करनाल में खुशी की लहर दौड़ गई। जेनिसिस के अर्श गांधी ने 674 अंक हासिल...
Advertisement
करनाल/कैथल, 14 जून (हप्र)
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम घोषित होने से करनाल में खुशी की लहर दौड़ गई। जेनिसिस के अर्श गांधी ने 674 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया है।
Advertisement
जेनेसिस के 7 बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, 84 बच्चों ने 525 से अधिक अंक प्राप्त कर जेनिसिस व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। जेनिसिस क्लासिस के संस्थापक जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत कल्हण ने बताया कि उन्होंने 16 साल पहले जेनिसिस का सफर शुरू किया था। जो बच्चों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और करनाल ही नहीं उत्तर भारत के लोगों का भरोसा कारण बना। ब्रांच हेड परवीन हरि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Advertisement
×