समालखा मंडी मे धान की आवक शुरू, स्टाफ की कमी से जूझ रहा मार्केट कमेटी कार्यालय
8 कम्प्युटर ऑपरेटर व 4 चौकीदारों की डिमांड भेजी गई : जैन
अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन मार्केट कमेटी कार्यालय स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। मंडी में फिलहाल केवल एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित छह कर्मचारी ही तैनात हैं। धान के सीजन को देखते हुए कार्यालय ने 8 कंप्यूटर ऑपरेटर और चार चौकीदारों की मांग उच्चाधिकारियों को भेजी है, लेकिन अब तक अतिरिक्त स्टाफ नहीं मिल पाया है।
मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन ने बताया कि सीजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले साल 17 सितंबर से धान की आवक शुरू हुई थी और सीजन में 35 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई थी। इस बार भारी बारिश के बावजूद धान की अग्रिम आवक दर्ज हुई है। मंडी में अब तक 635 क्विंटल धान (1509 किस्म) की आवक हुई है, जिसे निजी आढ़तियों ने खरीदा है।
उन्होंने बताया कि समालखा मंडी में 178 आढ़त की दुकानें हैं, साथ ही पांच बूथों को भी खरीद का अधिकार दिया गया है। इस बार धान का न्यूनतम भाव 3000 रुपये और अधिकतम 3150 रुपये प्रति क्विंटल रहा है, जो पिछले वर्ष से 500 रुपये अधिक है। धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें मोटे अनाज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त स्टाफ मिलने के बाद खरीफ सीजन की खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सकेगी।