Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अर्पणदीप 99.4% अंक लेकर प्रदेश में रहा टॉपर, सीएम ने दी बधाई

12वीं का परीक्षा परिणाम जारी... इस बार प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीत सिंह सैनी / निस

गुहला चीका, 13 मई

Advertisement

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में गुहला के गांव स्यू माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र अर्पणदीप सिंह पुत्र यादविंद्र सिंह ने प्रदेश में टॉप किया है। अर्पणदीप सिंह ने काॅमर्स संकाय में 500 में से 497 अंक (99.4 प्रतिशत) हासिल कर स्कूल के साथ-साथ माता-पिता, गांव व खंड गुहला का नाम रोशन किया।

प्रदेश में टॉप करने की सूचना मिलते ही अर्पणदीप सिंह के पिता यादविंद्र सिंह व माता रमनदीप कौर भी स्कूल पहुंच गए और प्रिंसिपल चरणजीत कौर व स्टाफ सदस्यों का मुंह मिठ्ठा करवाया। अर्पणदीप सिंह ने बताया कि उसे गुरुजनों का पूरा सहयोग मिला, उसने मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। वह चार्टड अकाउंटेंट बनना चाहता है। अर्पणदीप सिंह के पिता यादविंद्र सिंह एक किसान है व मां रमनदीप कौर गृहणी हैं। बता दें कि अर्पणदीप सिंह का परिवार गांव अगौंध में रहता है। प्रधानाचार्या चरणजीत कौर ने बताया कि अर्पणदीप ने पूरे प्रदेश में टॉप कर स्कूल, माता पिता व पूरे खंड गुहला का नाम रोशन किया है।

नायब सैनी ने कहा- आप यूं ही आगे बढ़ते रहें

अर्पणदीप सिंह से वीडियो कॉल पर बात करते सीएम नायब सैनी। -निस

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 12वीं में 497 अंक लेकर हरियाणा में टॉप करने वाले गुहला चीका के स्यू माजरा गांव के अर्पणदीप को वीडियो कॉल से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने न केवल माता-पिता बल्कि हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। आप यूं ही आगे बढ़ते रहें, हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अर्पण के माता-पिता से भी बात की और उन्हें भी बधाई दी। मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने के उपरांत अर्पणदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मुझे आज जो सम्मान मिला उसमे मेरी मेहनत के साथ साथ मेरे माता पिता तथा गुरुजन का आशीर्वाद है। अर्पणदीप ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ उन्हें शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, डीसी प्रीति व प्रदेश भर से बधाई मिली है।

एसडी कन्या स्कूल की यशिका 99 प्रतिशत अंकों से रही द्वितीय

नरवाना (निस) : एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपने नाम का परचम लहराया है। यशिका पुत्री सूरज गोयल ने 12वीं में कॉमर्स में 500 में से 495 अंक प्राप्त कर ओवरऑल तीनों संकायों में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल मीना गुप्ता ने बताया कि यशिका ने विद्यालय व हलके का नाम रोशन किया है। यशिका के पिता सूरज गोयल ने बताया कि यशिका का सपना सीए बनने का है और इसी की तैयारी में यशिका जुटी है। यशिका एग्जाम के दौरान देर रात तक पढ़ती थी और सुबह 4 बजे फिर पढ़ने बैठ जाती थी। यशिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय, सभी अध्यापकों को दिया। यशिका के अध्यापक गुरप्रीत दुआ ने बताया कि यशिका को मैने अर्थशास्त्र एवं अकाउंट विषयों की पढ़ाई कराई है और दोनों में यशिका ने 100 अंक प्राप्त किए है। विद्यालय पहुंचने पर यशिका का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, महासचिव जियालाल गोयल एवं कोषाध्यक्ष धर्मवीर गर्ग ने याशिका, प्रधानाचार्या व अध्यापकों को बधाई दी।

नाॅन मेडिकल में आर्यन के 98.8% अंक

असंध (निस) : सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में जेपीएस अकादमी के नॉन मेडिकल के छात्र आर्यन ग्रोवर ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। नॉन मेडिकल की छात्रा रिया ने 98, श्रेयांश ने 98, अक्षिता ने 97.4 , ऐशप्रीत ने 96.4 और निशि ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने बताया कि 35 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 96 विद्यार्थियों ने 80 और 146 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। अकादमी प्रबंधक योगेंद्र राणा ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी।

न्यू हैप्पी स्कूल की वृंदा के 98.4% अंक

यमुनानगर (हप्र) : सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की वृंदा ने साइंस संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया जबकि भारत शर्मा ने कॉमर्स में 92.2 अंक लेकर स्कूल में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि कुल 120 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। शगुन चौहान ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा श्रुति ने 89.60, तान्या ने 89.40, नुकंत गुलाटी ने 89.20, अंकित राणा ने 89.20, भूमिका ने 89, तनिष्क व गीतांजलि ने 88.8, प्रशांत ने 88.40, आयुष रावत ने 88 प्रतिशत अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई दी।

टोहाना की चंचल टॉप 5 में, साइंस में लिये 98.4%अंक

फतेहाबाद (हप्र) : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में फतेहाबाद के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा। पिछले साल जिले का रिजल्ट 86.27 प्रतिशत रहा था, इस बार 90.62 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। टोहाना के डांगरा स्थित मॉडल केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा चंचल ने साइंस संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रदेश में टॉप-5 लिस्ट में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। चंचल ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए। चंचल के पिता भीम सिंह प्राइवेट अस्पताल में जॉब करते हैं, जबकि मां सुदेश गिल गृहणी हैं। चंचल इस समय हिसार में आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। मॉडल केएम स्कूल के प्रिंसिपल रणधीर पूनिया ने बताया कि चंचल शुरू से ही होनहार छात्र रहा है। उसने 10वीं में भी 493 अंक लिए थे और प्रदेश में छठा नंबर पाया था। हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 7832 स्टूडेंट्स ने दी थी। इनमें से 7097 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 588 स्टूडेंट्स की री-अपीयर आई है। 147 स्टूडेंट पास नहीं हो सके। फतेहाबाद की डीईओ संगीता बिश्नोई ने बताया कि इस बार जिले के रिजल्ट में सुधार आया है।

निधि 98.6% अंकों के साथ जींद की टॉपर

नरवाना (निस) : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर का प्रमाण दिया है। स्कूल की छात्रा निधि पुत्री बंटी ने वाणिज्य संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनकर इतिहास रचा है। निधि ने अकाउंटेंसी 4 विषय में पूर्ण अंक (100/100) हासिल किए हैं। बातचीत में निधि ने अपनी सफलता का श्रेय वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ और अपने माता-पिता को दिया। निधि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हैं। विद्यालय की प्राचार्या वीणा डारा ने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है कि निधि ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जींद का नाम रोशन किया।

Advertisement
×