पीएमश्री स्कूल पावटी में आर्मी रिक्रूटिंग आउटरीच कार्यक्रम
पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ में अग्निवीरों की भर्ती तथा युवाओं में देशप्रेम की भावना जाग्रत करने के उदेश्य से मंगलवार को पीएमश्री राजकीय स्कूल पावटी में आर्मी रिक्रूटमेंट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस रोहतक के एआरओ भूपेंद्र सिंह ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए अलग-अलग ट्रेड्स की भर्तियों के लिए फिजिकल टेस्ट, शारीरिक मापदंड व शैक्षणिक योग्यता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्मी में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी व सिर्फ योग्यता के आधार पर होता है। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से वार्तालाप करते हुए एआरओ भूपेंद्र सिंह ने बच्चों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अधिकतर ट्रेड्स के लिए भर्ती होने के लिए युवाओं की आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल तक की चाहिए होती है। इसके अलावा विद्यार्थी विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के लिए आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेना की तरफ से नायब सूबेदार अजय व सीएमडी बलराम भी उपस्थित रहे।