असला सप्लायर उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार
समालखा, 5 जून (निस)
एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने समालखा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में असला सप्लायर अंशुल को उत्तराखंड के रूड़की से गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तराखंड के रूड़की निवासी अंशुल की गिरफ्तारी रिमांड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर की गई है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने बीते सोमवार को समालखा जीटी रोड पर निरंकारी सत्संग भवन के पास एक एक्टिवा सवार सोनीपत के सरगथल गांव निवासी कृष उर्फ हन्नी व जाहरी गांव निवासी सौरभ को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए थे। आरोपी कृष उर्फ हन्नी ने बरामद दोनों देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद उत्तराखंड के रूड़की निवासी अंशुल से 15 हजार रुपये में खरीदने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने एक देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद अपने साथी सौरभ को दे दिया था। आरोपी अंशुल ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने हरिद्वार में मिले एक अज्ञात युवक से उक्त दोनों देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद 5 हजार रुपये में खरीदकर कृष उर्फ हन्नी को 15 हजार रुपये में बेच दिए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी कृष उर्फ हन्नी को रिमांड अवधि पूरी होने पर तथा आरोपी अंशुल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।