मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथियारबंद युवकों ने घर मे घुसकर दो दोस्तों पर किया हमला, केस दर्ज

समालखा,28 अप्रैल (निस) पट्टीकल्याणा में रंजिश के चलते हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर दो दोस्तों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, जिस पर हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर...
Advertisement

समालखा,28 अप्रैल (निस)

पट्टीकल्याणा में रंजिश के चलते हथियारबंद युवकों ने घर में घुसकर दो दोस्तों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, जिस पर हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर चक्षु निवासी पट्टीकल्याणा ने बताया कि रविवार शाम को करीब 5 बजे भापरा से मेरा दोस्त शिवम मिलने घर आया हुआ था। वह कुछ सामान लेने के अपने ताऊ के घर गया हुआ था, तभी भापरा निवासी बबलु व विशाल अपने 7 से 8 साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। बबलू के हाथ में पिस्टल व विशाल के हाथ में एक देशी कट्टा था बाकि लाठी व डंडे लिए हुए थे। उन्होंने शिवम पर हमला कर दिया। बबलू ने उसे गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि चक्षु को फोन करके घर बुला। इतना कहकर विशाल भापरा ने वहां पड़ी लोहे की जंजीर से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शिवम ने हाथ-पैर जोड़कर अपनी जान बचाई। चक्षु ने कहा कि जैसे ही वह घर पहुंचा वे सभी हथियार लेकर उसे मारने के लिए पीछे भागे। उसने घर की छत से भागकर जान बचाई। उसने आरोप लगाया कि यह सब होटल मालिक राजबीर उर्फ राजू करवा रहा है। मुझे इन सभी से अपनी जान का खतरा है।

Advertisement

युवक पर लाठी-डंडों से हमला

आफिसर काॅलोनी मे एक युवक पर रविवार को आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। डिकाडला गांव निवासी युवक अमर ने हमलावरो के खिलाफ समालखा थाना मे मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में अमर ने बताया कि वह रविवार को किसी काम से समालखा आया था। वह आॅफिसर काॅलोनी में गया था जहां हिमांशु, परमजीत, क्रिस व सागर ने मेरा रास्ता रोक लिया और लाठी व डंडों से मारपीट करने लगे। परमजीत ने मेरे सिर पर डंडे से वार किए। जब मैंने बचाव-2 का शोर किया तो ये सभी मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

Advertisement
Show comments