मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अर्जुन चौटाला ने उठाए किसानों और कानून व्यवस्था के मुद्दे

हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने किसानों और कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। धान की पीआर 114 और 1509 किस्मों में काली धारीदार बौना विषाणु...
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने किसानों और कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। धान की पीआर 114 और 1509 किस्मों में काली धारीदार बौना विषाणु (एसआरबीएसडीवी) वायरस के प्रकोप से हुई फसल बर्बादी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पूछे गए सवालों में चौटाला ने सरकार से स्पष्ट विवरण देने को कहा।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने अवेयरनेस कैंपेन के लिए 235 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने यह विवरण मांगा कि ये कैंपेन कहां-कहां लगाए गए और इन पर कितना खर्च हुआ। विधायक ने कहा कि नुकसान का आकलन पूरे जिले को एक इकाई मानकर करना सही नहीं है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा और पेहवा हलकों में नुकसान का स्तर अलग-अलग हो सकता है। एक हलका पूरी तरह प्रभावित हो सकता है जबकि दूसरे हलके में नुकसान कम हो। इसलिए सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि किस गांव में कितने प्रतिशत नुकसान हुआ ताकि प्रभावित किसानों को पूरा मुआवजा दिया जा सके।

Advertisement

कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान अर्जुन चौटाला ने कहा कि अपराध रोकने के लिए कानून का डर सबसे जरूरी है, लेकिन सरकार अपराधियों को यह डर पैदा नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों का विश्वास पुलिस पर कमजोर हो गया है। उन्होंने केहरवाल गांव की घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां एक व्यक्ति की हत्या हुई और परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज करने की मांग करने पर पुलिस ने मौके पर आने से इनकार कर दिया।

Advertisement
Show comments