कमीशन घटाने से आढ़तियों को होगा 1500 करोड़ का सालाना नुकसान : सुरजेवाला
सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के किसान मोटे व बारीक धान को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। पीआर धान का एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन नमी व सफाई के बहाने रादौर समेत...
सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के किसान मोटे व बारीक धान को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। पीआर धान का एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन नमी व सफाई के बहाने रादौर समेत प्रदेश की अनेक अनाज मंडियों में किसानों को 2100 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक रेट नहीं मिला। किसानों को पीआर धान में 300 से 400 रुपये तक का नुकसान हो रहा है। सुरजेवाला शुक्रवार को रादौर मंडी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव कुुमार संधाला के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व सुरजेवाला ने धान की ढेरियां पर जाकर किसानों, आढ़तियों व मजदूरों से बात की। पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस राज में 2013-14 में मुच्छल धान 4400 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल बिका जबकि भाजपा राज में मुच्छल धान 3000 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल में पिट रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मुच्छल धान 3800 /4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका और इस साल किसानों के 1000 प्रति क्विंटल का सीधा नुकसान हो रहा है। 1509 किस्म का बासमती धान भी 2700-2800 रुपये प्रति क्विंटल में किसान बेचने को मजबूर हैं जबकि कांग्रेस सरकार में इसका रेट 4000 रुपये प्रति क्विंटल था। इस अवसर पर सतपाल कौशिक, सतीश तेजली, बलविन्द्र संधाय, धर्मबीर वेदपाल, जय सिंह ढिल्लो, संदीप सढूरा, कांग्रेस के ग्रामीण जिला प्रधान नर पाल गुर्जर, कांग्रेस के शहरी प्रधान देेवेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, बलिन्द्र सिंह, मूला राम, संजू धौलरा व जितेन्द्र मेहता मौजूद रहे।

