मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुत्ते की टिकट को लेकर फ्लाइंग टीम और कंडक्टर के बीच बहस

भट्टू से फतेहाबाद जा रही थी रोडवेज बस, परिवार ने नहीं ली थी टिकट
फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के दौरान टीम से बहस करता कंडक्टर।  -हप्र
Advertisement

बस में टिकट चेक कर रही रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। यहां तक कि पुलिस बुलानी पड़ी। मामला बस में एक यात्री के साथ सफर कर रहे कुत्ते की टिकट न काटने का था। विदित रहे कि उक्त बस का कंडक्टर कमलदीप करीब 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हुआ था। कंडक्टर 10 दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है। फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस भट्टू से फतेहाबाद आ रही थी। मिनी बाइपास पर रोडवेज फ्लाइंग टीम चेकिंग कर रही थी। बस के वहां पहुंचते ही टीम ने बस को रुकवा लिया और बस में सवार यात्रियों व टिकटों का मिलान करने लगी। एक परिवार के साथ कुत्ता भी था, जिसकी टिकट नहीं बनी थी। जिस पर कंडक्टर ने कहा कि अब टिकट बना देता हूं, जिस पर काफी बहस हो गई।

फ्लाइंग टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने कहा कि कंडक्टर के बस में सवार एक परिवार अपने साथ कुत्ता लेकर आया था। रोडवेज के नियमों के अनुसार, कुत्ते की 2 टिकट लगती हैं। कंडक्टर ने उसकी टिकट नहीं काटी थी। जब इस बारे में कंडक्टर से पूछा तो वह भड़क गया और कंडक्टर मौके पर ही कुत्ते की टिकट बनाने की बात कहने लगे। टीम के अन्य लोगों ने कहा कि चेकिंग के दौरान किसी की टिकट नहीं बनाई जा सकती। कंडक्टर ने बेवजह हंगामा शुरू कर दिया। सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि कंडक्टर हमारे खिलाफ यात्रियों को भड़काने लगा। टीम ने वीडियो बनानी चाही तो उनसे मोबाइल छीन लिए। कंडक्टर झगड़े का प्रयास करने लगा। हंगामा बढ़ने के बाद हम वहां से आ गए। फ्लाइंग टीम में इंस्पेक्टर अशोक कुमार व कृष्ण कुमार, धर्मपाल व जसबीर सिंह और सीनियर कंडक्टर नानकचंद शामिल थे। इसी बीच किसी यात्री की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी ने कहा कि अगर कंडक्टर का टीम से कोई झगड़ा है, तो वह शिकायत अपने विभाग में दें। पुलिस कार्रवाई करवानी है, तो थाने में जाकर शिकायत दें। इसके बाद कंडक्टर ने थाने में जाकर शिकायत देने की बात कही। ​​​​​​

Advertisement

कंडक्टर बोला- टीम ने जानबूझकर झूठी रिपोर्ट बनाई

कंडक्टर कमलदीप का कहना है कि बस रुकवा कर चेकिंग की गई। मैंने सारी सवारियों का टिकट बना रखा था, लेकिन टीम ने जान बूझकर कम टिकट काटने की झूठी रिपोर्ट बना दी। कंडक्टर का आरोप है कि फ्लाइंग टीम के सदस्य मेरे कागज फाड़कर चले गए। कंडक्टर कमलदीप का कहना है कि टीम की पूछताछ करने पर सवारियों ने भी उनका विरोध किया। कुछ यात्रियों ने टीम से उनके आईडी कार्ड दिखाने को कहा, जिसके बाद टीम के सदस्य मौके से चले गए।

कल दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी जाएगी। जिसकी भी गलती होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments