अम्बाला, 11 अप्रैल (हप्र)
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रेलवे फ्रेट कॉरिडोर लाइन के साथ नई रोड बनाने के लिए रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है। इस रोड के बनने से वाहन चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा और जीटी रोड से शहर आना-जाना बहुत आसान होगा।
अनिल विज शुक्रवार को अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि नन्हेड़ा फ्लाईओवर के पास रंगिया मंडी से रोड जीटी रोड तक लगभग आधा किलोमीटर लंबी नई रोड बनाने की योजना है। नगर परिषद ने नई रोड बनाने हेतु सर्वे किया था। सर्वे के उपरांत रेलवे से रोड निर्माण हेतु मंजूरी मांगी थी जोकि मिल चुकी है। नई रोड रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रेलवे फ्रेट कॉरिडोर लाइन के साथ-साथ बनेगी।
बरसात से पहले मुख्य नालों की सफाई के निर्देश
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बरसात से पहले अम्बाला छावनी के सभी प्रमुख नालों व नालियों में साफ-सफाई के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुड़गुडि़या नाले में रेलवे लाइनों के पास सफाई कराई जाए। इसके अलावा नाले पर 12 क्रास रोड व कबाड़ी बाजार पुलिया को भी जल्द बनाया जाए। उन्होंने महेश नगर ड्रेन में सफाई तथा ड्रेन को पक्का करने का कार्य करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर बस क्यू शेल्टर जल्द बनाने के निर्देश दिए ताकि बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को दिक्कत न हो। नप अधिकारियों ने बताया कि 27 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं जहां बस क्यू शेल्टर प्रस्तावित हैं। अनिल विज ने सुभाष पार्क में विभिन्न कार्यों को नप अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपन एयर थियेटर में हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिये।