मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में नये शोध प्रस्तावों को मंजूरी

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने की। मीटिंग में मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. रोशन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर डॉ. अरुणा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में शिरकत...
कैथल में आयोजित बैठक में उपस्थित वीसी व प्रोफेसर।-हप्र
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने की। मीटिंग में मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. रोशन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर डॉ. अरुणा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में शिरकत की। बैठक में अनुसंधान को बढ़ावा देने और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर चर्चा की गई। नये शोध प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई। शोधकर्ताओं के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और शोधकर्ताओं को समर्थन प्रदान करना था। बैठक में शोध की गुणवत्ता में सुधार के लिए सुझाव दिए गए और चर्चा की गई। शोधकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

मीटिंग में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, डीन रिसर्च प्रो. विनय शर्मा, फैकल्टी डेवलपमेंट निदेशक डॉक्टर संदीप सिहाग, डीन एकेडमिकस प्रोफेसर आरके गुप्ता, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़, डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ. रेखा गुप्ता, डीन सोशल साइंस एंड ह्यूमैनीटीज डॉ. एकता चहल, डीन ऑफ ला डॉ. सुरेंद्र कल्याण, डीन ऑफ फॉर्मेसी डॉ. राजीव, जन संपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रेणु बाला, डीन ऑफ़ साइंस डॉक्टर रिचा मोर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments