चंडीगढ़-शामली मार्ग पर अधोया के पास कट को मंजूरी
चंडीगढ़-शामली निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर अब अधोया गांव के पास ही कनेक्टिविटी दी जायेगी। यहां लगने वाले कट से इस मार्ग के आसपास लगे करीबी चालीस गांवों को लाभ मिलेगा। जब से सड़क निर्माण चल रहा है तभी से ग्रामीण आवाज उठा रहे थे। इस मुद्दे को लेकर किसान-मजदूर हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद राणा यूपी की पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर के साथ सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे। गडकरी ने इलाके के लोगों की समस्या को सुनकर अधोया गांव के पास कट को मंजूरी दे दी है।
राणा ने बताया कि चंडीगढ़ व यूपी जाने के लिये यह मार्ग बहुत ही लाभकारी है, लेकिन यहां कहीं से भी इलाके को कनेक्ट नहीं किया गया था। जिसके चलते अधोया के आसपास गांवों के लोगा स्थानीय भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री संतोष चौहान सारवान यहां तक सीएम हरियाणा नायब सैनी से मिले थे। ग्रामीणों ने बताया था कि उनके पूरे इलाके को यहां से रास्ता मिलने पर लाभ मिल सकता है। जब कोई एक्शन नजर नहीं आया तो इस संगठन ने इस मांग को जोरशोर से उठाया। इस बारे में संगठन प्रधान विनोद राणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। जिस पर उन्होंने अधोया गांव के पास कट को मंजूरी देते हुये अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिये कहा है।