स्वच्छता अभियान में योगदान के लिये महिलाओं को दिये प्रशंसा पत्र
कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले जनशिक्षण संस्थान कालांवाली में संचालित माॅडल केंद्र में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान के जिला डायरेक्टर धर्मपाल गर्ग और वार्ड नंबर 13 के पार्षद नितिन गर्ग धर्मपुरा वाले ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान महिलाओं को स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा गत 16 जुलाई से 26 जुलाई तक चले स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत अपने-अपने शहर व गांव में व आस-पास के एरिया में स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
जनशिक्षण संस्थान के जिला डायरेक्टर धर्मपाल गर्ग ने बताया कि जनशिक्षण संस्थान के अंतर्गत जिलेभर में करीब 100 केंद्र संचालित हो रहे है। जहां पर महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, पेंटिंग, मेहंदी, ब्यूटीशियन, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका परमजीत कौर ने महिलाओं को ब्यूटीशियन संबंधी प्रशिक्षण दिया। जबकि शिक्षिका चरणजीत कौर ने महिलाओं को सिलाई व कढ़ाई संबंधी प्रशिक्षण दिया।