दिवाली तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रोकने की लगायी गुहार
नगर पालिका प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से घबराये दुकानदार सोमवार को नगर पालिका प्रशासन से मिलने कार्यालय में पहुंचे और अधिकारियों से 3 फीट तक शैड लगाने की अनुमति देने और दिवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाने की अनुमति देने की मांग की। पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका द्वारा घोषणा करवाई जा रही है कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे शैड बनाए हुए हैं या अतिक्रमण किया हुआ है, वे अतिक्रमण हटा लें तथा दुकानदार अपने शैड उतार ले वरना सोमवार को नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर सभी दुकानदारों के अतिक्रमण के साथ शैड उतार दिए जाएंगे। इस फैसले से घबराकर दुकानदार नगर पालिका कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया की उन्हें 3 फीट तक शैड लगाने की अनुमति प्रदान की जाये। नगर पालिका के सफाई इंचार्ज ओंकार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जल्द ही शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा व जिन दुकानदारों ने बगैर अनुमति के दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है उनके खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।