रिश्वत लेते गिरफ्तार एपीओ को भेजा जेल
पानीपत, 2 जुलाई (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार शाम एडीसी कार्यालय में कार्यरत सहायक योजना अधिकारी ईश्वर सिंह को 1.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। टीम ने एपीओ ईश्वर सिंह को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसीबी टीम के प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया था कि आरोपी ने ठेकेदार से 18 लाख से ज्यादा रुपये के गांव बांध में खाल बनाने के 2 बिल पास करवाने की एवज में 1.90 लाख की रिश्वत मांगी थी। इनमें से 1 बिल 8.57 लाख की पहले ही पेमेंट हो चुकी थी और दूसरा बिल 9.68 लाख का बकाया था। आरोपी ईश्वर को बिल पास करवाने के 1.90 लाख रुपयों में से 15 हजार रुपये पहले ही दे दिये थे, जबकि बाकि 1.75 लाख रुपये लेते हुए ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे दूसरे अधिकारी व कर्मचारी भी एसीबी के रडार पर आ गये हैं।