पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला भाजपा का एजेंट : शमशेर गोगी
बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक भाजपा का एजेंट है, क्योंकि भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो आई है। जबकि भाजपा राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। यह अभियान चलाने से पहले भाजपा को उस गाली देने वाले युवक की जांच कर लेनी चाहिए। यह बात कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने असंध में सालवन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
पूर्व विधायक गोगी ने कहा कि युवक के गिरफ्तार होने पर भाजपा बता रही है कि गाली देने वाला युवक औवेसी का समर्थक है, जबकि लोगों को समझ में आ चुका है कि यह भाजपा की सोची समझी साजिश है। हर चुनाव में भाजपा ऐसी हरकत करती है। इसके अलावा वोट चोरी पर भी गोगी ने सवाल उठाए। गोगी ने कहा कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेगें। ब्लॉक स्तर पर जल्द ही पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी और उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेशाध्यक्ष व सीएलपी लीडर को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। पंजाब व हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को लेकर गोगी ने कहा कि बाढ़ के कारण हुए हालात चिंताजनक है। बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद की जाए। मौके पर पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपड़ा, कांग्रेस नेत्री एडवोकेट सोनिया बोहत व मुनीष सिंगला मौजूद रहे।