मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में मनाया एंटी रैगिंग दिवस

राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुरेंद्र कुमार नागिया ने विद्यार्थियों को संबोधित...
घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी। -निस
Advertisement
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुरेंद्र कुमार नागिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को रैगिंग से दूरी बनाये रखें। रैगिंग से संबंधित अगर कोई भी मामला सामने आता है तो तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी को सूचित करें। एसोसिएट प्रोफेसर गुरनाम सिंह ने विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत करवाया। इस अवसर पर तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन एंटी रैगिंग कमेटी कन्वीनर डॉ. देवेंद्र कुमार, सदस्य डॉ. सुरेश शर्मा, सुमन लता व गीता के निर्देशन में किया गया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा रश्मि प्रथम, दीपांशु द्वितीय और जस्सी चौहान तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान प्रथम, काफी द्वितीय और रश्मि तृतीय स्थान पर रहे। लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता में रश्मि प्रथम, मुस्कान द्वितीय एवं दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

इस कार्यक्रम में डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. रेखा जांगड़ा, श्वेता, शुभम शर्मा, डॉ. राकेश, मुकेश कुमार और अतुल जैन उपस्थित रहे।

 

Advertisement