एंटी नारकोटिक सेल ने धरा नशीला पदार्थ मंगवाने का आरोपी
शाहाबाद मारकंडा, 19 जून (निस)
एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ काला निवासी हथोआ जिला मालेरकोटला (पंजाब) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पर कारागार भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जून को एंटी नारकोटिक सेल के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर शाहाबाद बस अड्डे से अरविंद आर्य निवासी अंजनी जिला बरेली को काबू किया था। उससे 3 किलो 206 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 16 जून को एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी राजकुमार निवासी अंजनी जिला बरेली यू.पी. को गिरफ्तार कर लिया था।