ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नीट की परीक्षा में कैथल की अंशिका ने 385 वां रैंक हासिल किया

Anshika of Kaithal secured 385th rank in NEET exam
नीट की परीक्षा में 385 वां रैंक प्राप्त करने वाली रामा इंस्टिट्यूट की छात्रा अंशिका। -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 जून (हप्र) : आज जैसे ही नीट 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो कैथल जिले के रामा कैरियर इंस्टीट्यूट में खुशी की लहर दौड़ गई। इंस्टीट्यूट में इस खुशी की वजह संस्थान की होनहार छात्रा अंशिका बनी है जिसने ऑल इंडिया 385 वां रैंक प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता, बल्कि पूरे जिले और संस्थान का नाम रोशन किया है।

अंशिका की यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने इससे पहले कक्षा 12वीं में मेडिकल स्ट्रीम में अपने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह उपलब्धि अंशिका की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि अब नीट जैसी देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। रामा कैरियर इंस्टिट्यूट के निदेशक ने कहा कि अंशिका की इस सफलता पर पूरे संस्थान को गर्व है।

Advertisement

यह हमारी शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। अंशिका की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट और मार्गदर्शन सही हो तो किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
Anshika of KaithalNEET Examनीट की परीक्षा