जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या में एक अन्य गिरफ्तार
पानीपत, 28 मार्च (हप्र)
विकास नगर में 21 मार्च की देर शाम को जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की गोली मारकर हत्या और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला करने के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजबीर उर्फ राजू निवासी विकास नगर के रूप में हुई है। उसे सिवाह बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है । उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। बृहस्पतिवार की शाम को उसे बस स्टैंड सिवाह से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रणबीर निवासी विकास नगर पानीपत के साले रिंकू निवासी गांव मेहरडा जिला जींद की शादी मृतक रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली सपना उर्फ पिंकी वासी सहारनपुर के साथ वर्ष 2016 मे हुई थी। कुछ समय बाद रिंकू व सपना का आपस मे लडाई झगडा होने लगा और सपना अपने मायके सहारनपुर यूपी चली गई। उसके बाद सपना ने आरोपी रणबीर सिंह, रणबीर की पत्नी रेखा देवी, अपने पति रिंकू व रणबीर की सास ओमपति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। मृतक रविंद्र मिन्ना ने कई बार आपस मे अपनी साली व रिंकू का घर बसाने के लिये काफी प्रयास किये थे। जिसके संबंध मे कई बार पंचायत भी हुई थी। इसी को लेकर रणबीर, रविंद्र मिन्ना के साथ रंजिश रखने लगा था। आरोपी रणबीर ने रविंद्र मिन्ना के साथ चल रही रंजिश के बारे मे राजबीर उर्फ राजू को बतलाया था। राजबीर उर्फ राजू की बोलचाल मृतक रविंद्र उर्फ मिन्ना के साथ भी थी। इसी का फायदा उठाकर राजबीर उर्फ राजू के माध्यम से रविंद्र मिन्ना को उसकी साली का घर बसाने के लिये पंचायत के बहाने राजबीर के पशुबाडे मे बुला लिया। मृतक रविन्द्र मिन्ना के साथ मे विनय व विनीत उर्फ कोको भी आ गये थे। आरोपी रणबीर ने अपने लाईसेंसी रिवाल्वर से विनय को गोली मार दी, उसके बाद विनीत बीच बचाव करने लगा तो विनीत को भी एक गोली मार दी।
बाइक सवारों ने बच्ची का किया अपहरण
सनौली खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों ने 10 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि गली से गुजर रही लड़की के पास से युवकों ने अपनी बाइक रोकी और पीछे बैठे युवक ने लड़की को पकड़कर बाइक पर बीच में बैठा लिया और बाइक की स्पीड तेज कर दी। बाइक सवार युवक गांव से निकल कर खेतों के कच्चे रास्ते से होते हुए यमुना के तटबंध की तरफ लड़की की लेकर जा रहे थे। उसी दौरान लड़की ने खेतों में किसानों को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया और खेतों में किसानों को देखकर आरोपी युवक लड़की को कच्चे रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गये।