सरस्वती हाईस्कूल और जैक एंड जिल प्ले स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित
उकलाना मंडी, 29 मार्च (निस) सरस्वती हाई स्कूल उकलाना मंडी और जैक एंड जिल प्ले स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व महसूस कराया। इस अवसर...
उकलाना मंडी, 29 मार्च (निस)
सरस्वती हाई स्कूल उकलाना मंडी और जैक एंड जिल प्ले स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और शिक्षकों को गर्व महसूस कराया।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ. केसी शर्मा और स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की इस सफलता के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत, बच्चों की लगन और अभिभावकों का सहयोग है, जो हर साल बेहतर परिणाम आ रहे हैं। परिणाम घोषणा के बाद पोजीशन प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन ने सभी शिक्षकों को भी बधाई दी और उनके समर्पण और परिश्रम की सराहना की।
उन्होंने विश्वास जताया कि स्कूल की यह टीम आगे भी इसी लगन और निष्ठा से कार्य करती रहेगी और बच्चों को हर क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अभिभावकों ने इस खुशी के पल को मिलकर साझा किया और विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

