गांव बड़ोपल के जीव उपचार केन्द्र को मिला संत स्वामी राजेन्द्रा नन्द का नाम
इसके अलावा प्रवीण जोड़ा ने मांग रखी कि फतेहाबाद के महिला कॉलेज में स्थाई स्टाफ की नियुक्ति, सरकारी कॉलेज का भवन निर्माण ,ग्राम पंचायत जांडवाला बागड़ में ड्रेन के किनारों को आबादी क्षेत्र में पक्का करवाने, गांव चिंदड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी आदि गांवों को सेम के पानी निकासी हेतु नई आरसीसी पाइप लाइन डालने की मांग की गई। उन्होंने शहर के हूडा सेक्टर, अल्फा सिटी एवं सोमा सिटी के वासियों को जल्द से जल्द बूस्टिंग स्टेशन बनवाकर नहरी पानी देने, स्वर्णकार एवं छींपा समाज को धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने, लेबर कोर्ट एवं जिला उपभोक्ता न्यायालय का भवन निर्माण, गांव भिरडाना को उप तहसील बनाने, रत्तिया में आईटीआई कॉलेज व नशा मुक्ति केन्द्र बनवाने सहित 17 मांगों का पत्र सौंपा।
प्रवीण जोड़ा ने कहा कि यह मांगें आम जनता की हैं, इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसे गंभीरता से लेंगे।