Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव बड़ोपल के जीव उपचार केन्द्र को मिला संत स्वामी राजेन्द्रा नन्द का नाम

मुख्यमंत्री के फतेहाबाद आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले की तीनों विधानसभाओं की जनता की कुछ मांगों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को मांग पत्र सौंपा। प्रवीण जोड़ा ने सीएम सैनी के समक्ष मांग रखी कि गांव बड़ोपल में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद जिले की मांगों को लेकर सीएम को मांग पत्र देते भाजपा जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा। -हप्र
Advertisement
मुख्यमंत्री के फतेहाबाद आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले की तीनों विधानसभाओं की जनता की कुछ मांगों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को मांग पत्र सौंपा। प्रवीण जोड़ा ने सीएम सैनी के समक्ष मांग रखी कि गांव बड़ोपल में पशुपालन विभाग के प्रस्तावित पशु रूग्णालय एवं वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर का नाम ब्रह्मलीन संत राजेन्द्रानंद के नाम पर रखा जाए। जिस पर सीएम सैनी ने संतुष्टि एवं खुशी जताते हुए तुरंत प्रभाव से इसी स्वीकृति प्रदान कर दी।

इसके अलावा प्रवीण जोड़ा ने मांग रखी कि फतेहाबाद के महिला कॉलेज में स्थाई स्टाफ की नियुक्ति, सरकारी कॉलेज का भवन निर्माण ,ग्राम पंचायत जांडवाला बागड़ में ड्रेन के किनारों को आबादी क्षेत्र में पक्का करवाने, गांव चिंदड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी आदि गांवों को सेम के पानी निकासी हेतु नई आरसीसी पाइप लाइन डालने की मांग की गई। उन्होंने शहर के हूडा सेक्टर, अल्फा सिटी एवं सोमा सिटी के वासियों को जल्द से जल्द बूस्टिंग स्टेशन बनवाकर नहरी पानी देने, स्वर्णकार एवं छींपा समाज को धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने, लेबर कोर्ट एवं जिला उपभोक्ता न्यायालय का भवन निर्माण, गांव भिरडाना को उप तहसील बनाने, रत्तिया में आईटीआई कॉलेज व नशा मुक्ति केन्द्र बनवाने सहित 17 मांगों का पत्र सौंपा।

Advertisement

प्रवीण जोड़ा ने कहा कि यह मांगें आम जनता की हैं, इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसे गंभीरता से लेंगे।

Advertisement
×