Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Animal Trafficking ठूंस-ठूंसकर भर रखे थे 19 पशु : कैथल पुलिस ने दो तस्करों को रंगे हाथ दबोचा

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि कैथल, 13 अप्रैल Animal Trafficking कैथल पुलिस ने पशु तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार किया है। पंजाब से उत्तर प्रदेश की ओर क्रूरता से 19 पशुओं को भरकर ले जा रहे दो पशु तस्करों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

कैथल, 13 अप्रैल

Animal Trafficking कैथल पुलिस ने पशु तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार किया है। पंजाब से उत्तर प्रदेश की ओर क्रूरता से 19 पशुओं को भरकर ले जा रहे दो पशु तस्करों को पुलिस ने गांव मोहना के पास नाकाबंदी कर धर दबोचा। आरोपी कैंटर में भैंसों, कटड़ों और एक झोटे को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जा रहे थे।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

12 अप्रैल को पूंडरी पुलिस चौकी की टीम गांव मोहना में मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कैथल की ओर से एक कैंटर में बड़ी संख्या में पशुओं को भरकर करनाल रोड की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंदिर के पास नाकाबंदी की और कुछ ही देर में संदिग्ध कैंटर को रोक लिया।

पशुओं की हालत देख पुलिस भी दंग

जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसमें 11 भैंस, 7 कटड़े और एक झोटा क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले। पुलिस टीम ने तत्काल सभी पशुओं को मुक्त करवाया और कब्जे में ले लिया। कैंटर चालक की पहचान कुर्बान, निवासी गुज्जरपुर माजरा टपराना, जिला शामली (यूपी) के रूप में हुई। साथ ही दूसरे आरोपी की पहचान मोहल्ला शाह मुबारिक, शामली निवासी जाबीर कुरैशी के रूप में की गई।

तस्करों पर केस दर्ज, जांच जारी

पूंडरी थाना के जांच अधिकारी महीपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई इसी आधार पर की जाएगी।

Advertisement
×