मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों की आय में बड़ी भूमिका अदा करता पशु पालन : श्याम सिंह 

कृषि मंत्री ने प्रदेश स्तरीय मुंह खुर व गलघोंटू टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
रादौर में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।  -निस
Advertisement

पशु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा रादौर के पशु चिकित्सालय में प्रदेश स्तरीय मुंह-खुर व गलघोटू संयुक्त टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों ने कृषि मंत्री को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पशुओं की अहम भूमिका होती है और पशुपालन किसानों के श्रम और आय में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह टीकाकरण अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक माह तक चलेगा। इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक व चिकित्सा सहायक गांवों में पहुंचकर 4 माह से अधिक की आयु की सभी गाय-भैंसों का मुफ्त टीकाकरण करेंगे। उन्होंने पशु विभाग के चिकित्सकों काे आह्वान किया कि कोई भी पशु बिना टीकाकरण न रहें। टीकाकरण करने से पहले गांवों की सूची तैयार करें और उसके बाद संबंधित गांव के सरपंच इत्यादि को सूचना दें। जब पूरे गांव में पशु टीकाकरण हो जाए तो संबंधित गांव के सरपंच से यह जानकारी अवश्य लें कि कोई पशु बिना टीकाकरण रह तो नहीं गया।

मंत्री ने कहा कि पशुओं को रोगों से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा वर्ष में 4 बार दो अलग-2 टीकों से पशुओं का टीकाकरण किया जाता था। इन दोनों रोगों से बचाव के लिए एक संयुक्त टीके का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के सभी पशु पालकों काे आह्वान किया कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायों, ताकि प्रदेश के पशुधन को इन भयानक रोगों से बचाया जा सके। पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा टीकाकरण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एक माह में प्रदेश के सभी जिलों में पशुओं का टीकाकरण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर रादौर के एसडीएम नरेन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, मार्के कमेटी के चेयरमैन रूपिन्द्र सिंह मल्ली, नगरपालिका अध्यक्ष रजनीश शालू मेहता, केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्म सिंह बंचल व सतीश सैनी मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Latest Newsharyana newsHindi News
Show comments