मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनिल विज ने यमुनानगर में किया ध्वजारोहण

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए विकसित भारत के चार स्तंभ-’युवा, अन्नदाता, महिला...
यमुनानगर में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज, सांस््कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीम को सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए विकसित भारत के चार स्तंभ-’युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब’-को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी डंबल इंजन सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विकसित भारत के संकल्प के साथ साल 2047 तक एक विकसित हरियाणा का स्पष्ट रोडमैप लेकर आगे बढ़ रही है। विज ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी, उनके परिजन, बुजुर्गों व बच्चों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित आए हुए जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए विज ने 10 लाख रुपए प्रोत्साहित स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया। विज ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने अक्तूबर, 2014 से जून, 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी है।

Advertisement
Advertisement