सीवरेज ठप व गंदे पेयजल की आपूर्ति से खफा महिलाओं ने की सड़क जाम
कैथल, 11 मई (हप्र)
कैथल के प्योदा रोड पर ठप पड़े सीवरेज को लेकर महिलाओं ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने सड़क के बीचों-बीच बांस, कुर्सियां व स्टूल रखकर दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिया। वे खुद भी सड़क पर एकत्रित हो गईं। अनीता, सुमन, ऋतू व अन्य महिलाओं ने बताया कि उनके रिहायशी इलाके में सीवरेज की समस्या पिछले 1 महीने से से बनी हुई है। सीवर लीक हो रहे हैं। कई जगहों पर सीवर की पाइपें टूटी होने के कारण गंदा पानी पेयजल लाइनों में मिल रहा है, जिससे इलाके के लोग बीमार पड़ रहे हैं। बच्चों को उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों, वार्ड पार्षद और नगर परिषद के प्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। स्थिति ये हो गई है कि सीवरेज का पानी गलियों में जमा हो गया है। कई-कई दिन से पानी जमा होने के कारण लोगों को मकान धंसने का डर सता रहा है। पब्लिक हेल्थ के जूनियर इंजीनियर आकाश ने बताया कि इस संबंध में उनके पास सूचना आई है। कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया है। जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
चेतावनी... जल्द समाधान नहीं किया तो सड़क पूरी तरह करेंगे बंद
महिलाओं का कहना था कि अगर कुछ और दिनों तक पानी ऐसे ही जमा रहा तो मकान की दीवारों में दरारें आनी शुरू हो जाएंगी। इससे लोगों को आर्थिक नुकसान तो होगा ही, साथ में जान का नुकसान होने की संभावना है। जाम लग रही महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क को पूरी तरह से बंद कर देंगे।
वार्ड 6-7 में सीवर ओवरफ्लो, सड़क पर भरा गंदा पानी
कलायत (निस) : नगर के सजुमा रोड से बड़ी चौपाल को जाने वाली वार्ड 6 और 7 की मुख्य गली में ओवरफ्लो हो रहे सीवर का पानी जमा हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा। लगातार जमा गंदे पानी के कारण सड़क टूट चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। स्थानीय निवासी शिवकुमार, दीपा राणा, शीशपाल व तेजपाल ने बताया कि करीब 14 से 15 वर्ष पहले नगर में सीवरेज व्यवस्था की गई थी तभी इसी गली में भी सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। जिसकी चौड़ाई मात्र 1 फीट है। जिसमें से पानी की निकासी नहीं हो पा रही। 5 से 6 वर्षों से गली में बिछाई सीवरेज लाइन बार-बार चौक हो रही हैै। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था और गली का निर्माण जल्द से जल्द करवाए जाने की मांग की। जन स्वास्थ्य विभाग जेई रवि पूनिया ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा पशुओं का गोबर सीवरेज में बहाया जा रहा है, जिस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द ही सक्शन मशीन से सफाई करवा दी जाएगी। नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने बताया कि गली निर्माण के लिए सभी पार्षदों की सहमति से प्रस्ताव डाला जा चुका है।