Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कार से कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने जाम लगा किया प्रदर्शन

जगाधरी में बृहस्पतिवार को मटका चौक के नजदीक रोष जताते कांवड़िये। -हप्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 हरिद्वार से कांवड़ लाने का इंतजाम करने का आश्वासन मिलने पर हुए शांत
Advertisement

बीती देर रात गए जगाधरी के मटका चौक के नजदीक एक क्रेटा कार द्वारा कांवड़ को टक्कर मार दी। कांवड़ खंडित होने पर गुस्साएं कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शन करते हुए कांवड़ियों ने सड़क जाम कर दी। कांवड़ियों ने अपने वाहनों सड़क के बीचों-बीच खड़े कर दिये। वे आरोपी ड्राइवर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ थे। कांवड़ियों का आरोप था कि सफेद रंग की क्रेटा कार तेज गति से आ रही थी और ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण उसने सड़क पर चल रहे कांवड़िये की कांवड़ को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हालांकि संयोग से कांवड़िए को कोई चोट नहीं आई। हिमाचल प्रदेश के बद्दी निवासी राहुल ने बताया कि वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर जगाधरी पहुंचा था, तभी यह घटना हुई। घटना के बाद मटका चौक के पास कांवड़ियों का शिविर होने के कारण वहां मौजूद अन्य कांवड़िये भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिस कारण पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अमरिंद्र सिंह, डीएसपी राजीव मिग्लानी और हुडा थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी कांवड़ हरिद्वार से दोबारा भरवाकर लाने का प्रबंध किया जाएगा। इसके बाद कांवड़िये जाम खोलने को राजी हुए। डीएसपी राजीव मिगलानी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पीड़ित कांवड़िये के लिए हरिद्वार से नई कांवड़ लाने की व्यवस्था की जाएगी।

(अरविंद शर्मा )

Advertisement

Advertisement
×