Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आक्रोशित ठेकेदारों ने खोला मोर्चा, पंचकूला में देंगे धरना और सौंपेंगे ज्ञापन

चेतावनी- यदि विभाग ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन तेज होगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 19 जून (हप्र)हरियाणा पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के बैनर तले राज्यभर के ठेकेदारों ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी जाहिर की। ढाकल गांव के पास स्थित एक होटल में ठेकेदारों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान नरवाना नगर परिषद के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ ठेकेदार कैलाश सिंगला ने बताया कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की मनमानी से आज हर ठेकेदार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। विभाग ने हमारी पाइप सप्लाई से जुड़ी पेमेंट्स रोककर किसी कंपनी को ट्रांसफर कर दी हैं, जबकि काम हमने किया है। यह सरासर अन्याय है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो यह आंदोलन और तेज होगा। वहीं बलजीत बेनीवाल ने कहा, हम सबने समय पर कार्य पूरे किए हैं। इसके बावजूद हमारी पेमेंट रोक दी गई। आज हम मजबूर हैं कि अपने हक के लिए सडक़ों पर उतरें। उन्होंने मांग की कि सभी बकाया भुगतान तुरंत प्रभाव से जारी किए जाएं।

ठेकेदार राजू शर्मा ने कहा वीरवार को पंचकूला में मुख्य अभियंता कार्यालय पर हम धरना देंगे और मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। अगर इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश भर में कामकाज बंद करके आंदोलन करेंगे।

इस बैठक में राज्यभर से सुभाष पूनिया, अनिल पूनिया, रघुवीर सिंह, कृष्णा सोनी, महेंद्र बक्कल, विपिन सैनी, संजय मित्तल, सौरभ सिंगल, राजवीर बेनीवाल, राजेंद्र गोदारा, दीपक जांगड़ा, नवीन गिल, दीपांशु सिंगल, प्रवीण शर्मा, सतेंद्र जागरण, नवदीप फोगाट, जितेंद्र, सुशील शर्मा, करण शर्मा, सुशील बरवाला, अनिल बरवाला, सुनील पूनिया, रिंकू अरोड़ा और राजेश बंगाल समेत कई ठेकेदार शामिल हुए।

ठेकेदारों ने साफ किया कि यह आंदोलन सिर्फ शुरुआत है। यदि उनकी जायज मांगें नहीं मानी गईं, तो अगला कदम प्रदेश स्तर पर हड़ताल और विभागीय कार्यों को ठप करने का होगा।

Advertisement
×