बाढ़ राहत में पंजाब की अनदेखी पर जताया रोष
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को बाढ़ राहत में सैकड़ों करोड़ की केंद्रीय मदद मिली, लेकिन पंजाब को अब तक एक रुपया भी नहीं। इसी भेदभाव पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। जगतार सिंह बिल्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बाढ़ राहत के नाम पर हिमाचल प्रदेश को 220 करोड़ और उत्तराखंड को 455 करोड़ की सहायता तुरंत जारी कर दी गई, जिसका स्वागत है,लेकिन पंजाब को अब तक सीधी वित्तीय मदद से वंचित रखा गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पंजाब खुद बाढ़ से तबाह न होता तो अकेले हिमाचल-उत्तराखंड को संभाल लेता। सिख नेता जगतार बिल्ला ने याद दिलाया कि पंजाब ने हमेशा देश को सहारा दिया है। कभी खेतों से अन्न देकर, कभी सरहद पर बलिदान देकर। पंजाब ने हर आपदा में आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है, लेकिन आज जब पंजाब डूब रहा है, तो दिल्ली की सत्ता चुप्पी साधे बैठी है। बिल्ला ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं, बल्कि आपदा की घड़ी में मदद का वक्त है।