मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समस्याएं हल करने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया

भिवानी, 28 मार्च (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कर्मियों ने समस्याओं के समाधान न करने के विरोध में किया धरना देकर नारेबाज़ी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबाला निनान...
भिवानी में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते आंगनवाड़ी वर्कर्स।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 मार्च (हप्र) : आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। आंगनवाड़ी कर्मियों ने समस्याओं के समाधान न करने के विरोध में किया धरना देकर नारेबाज़ी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबाला निनान और राजबाला खानक ने की और मंच का संचालन ब्लॉक सह-सचिव सुनीता चहल और प्रिया ने किया।

आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन -16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

जिला प्रधान राजबाला निनान ने बताया कि 20 मार्च को बड़ी संख्या में वर्कर्स व हेल्पर्स ने अपना प्रदर्शन करते हुए 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीटीएम के माध्यम से डायरेक्टर को भेजा गया था। आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स की मांगों की अनदेखी करने के कारण आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 26 से 28 मार्च का विरोध प्रदर्शन डीसी कार्यालय पर करने का आह्वान किया।

Advertisement

पक्की नौकरी की मांग

सरकार द्वारा समय रहते हमारी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। सरकार काम पक्का ले रही है तो हमारी नौकरी भी पक्की होनी चाहिए। गुजरात सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हमें ग्रेजुएटी और पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है।

खराब क्वालिटी के फोन देने के आरोप में आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन

विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को घटिया क्वालिटी के 2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत रैम के फोन दिए गए हैं और वर्कर से काम 5 प्रतिशत वाला लिया जा रहा है। जो की बिल्कुल भी संभव नही है। पोषण ट्रैकर ऐप के आए दिन वर्जन बढ़ाते जा रहे हैं और फोन जो है काम नहीं कर रहे। 100 ग्राम राशन के लिए कोई अपना ओटीपी देना पसंद नहीं करता और सबसे बड़ी बात यह है कि यह मोबाइल फोन चल ही नहीं रहे और आंगनवाड़ी वर्करों को अधिकारियों द्वारा धमकियां दी जा रही है कभी मानदेय रोकने की कभी नोटिस निकालने की।

मानदेय मांगा

सीटू नेता अनिल ने कहा कि पिछले आंदोलन के दौरान बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्करों को पिछला काम करने की शर्त पर मानदेय देने की बात हुई थी पिछला सारा काम कर दिया गया है। यमुनानगर करनाल और सिरसा में मानदेय दिया गया है। भिवानी में टर्मिनेट की गई हेल्परों व वर्करों का मानदेय अभी तक नहीं दिया। उनकी मांग है कि रुका हुआ सारा मानदेय दिया जाए।

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया

शिवानी से कमला और निर्मला ने कहा कि प्ले स्कूल की वर्कर हेल्पर को कम से कम 5000  व 2500 रु हेल्पर को ज्यादा दिए जाएं जब तक सभी को वर्कर हेल्पर को कर्मचारी नहीं बनाया जाता। 29 मार्च को राज्य कमेटी की मीटिंग है उसके पश्चात ही आगे आने वाले आंदोलन का फैसला लिया जाएगा और इस आंदोलन में बहनें बढ़कर भाग लेंगी। सीटू नेता अनिल कुमार, फूल सिंह, रिटायर कर्मचारी संघ से रतन कुमार जिंदल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रदर्शन में भिवानी ब्लॉक से रमन, सुनीता चहल, प्रिया, सुनीता, चांग से रितु, सुनीता, कैरू ब्लॉक से शकुंतला, शिवानी से कमला निर्मला संतोष, पूनम मीना, सलोचना दर्शना, इंद्रा, सरोज मालती शीला, वीरमती, सुनीता सुमन, राजबाला, सुरेश, ब्रह्म शक्ति, सीमा शीला, रोशनी, बडेसरा से अनीता शीला राजबाला, रीना शामिल हुई।

आंगनवाड़ी कर्मियों ने जिला सचिवालय पर किया प्रदर्शन

 

Advertisement
Tags :
आंगनबाड़ी केंद्र हरियाणाआंगनवाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शनआंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियनजिला प्रधान राजबाला निनानराजबाला खानकहरियाणा
Show comments