दादरी में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत
चरखी दादरी, 28 अप्रैल (हप्र) _ जिले के गांव चिड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक की पहचान दादरी जिले के गांव रामपुरा निवासी 27 वर्षीय पवन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन धारूहेड़ा ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था उसी दौरान गांव चिड़िया के समीप नेशनल हाइवे 152 डी के पुल के नीचे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का ड्राइवर मौके से गाड़ी सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पवन बीते करीब 8 साल से धारूहेड़ा ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वह शनिवार को गांव बाघौत से अपनी बहन से मिलने के बाद अपने घर रामपुरा लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।
ग्रामीणों ने बताया पवन समेत दो भाई व दो बहन हैं। वह शादीशुदा था और उसका एक ढाई साल का बेटा है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।
चिड़िया पुलिस चौकी से पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई भजनलाल ने बताया मृतक पवन के चाचा सत्यवान के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर वाहन की पहचान कर जल्द आरोपी ड्राइवर को पकड़ा जाएगा।